केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महंगाई को एक बार फिर न्यौता दिया है। सर्विस टैक्स बढ़ने से तमाम चीजें महंगी हो गई है।केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा बजट में प्रस्तावित सेवा कर में वृद्धि आज से लागू हो गई। 12.36 प्रतिशत सर्विस टैक्स की दर आज से बढ़कर 14 फीसदी हो गई है। सर्विस टैक्स की नई दरें लागू होने से घर खरीदना महंगा हो गया है। इसका असर निर्माणाधीन प्रॉपर्टी पर भी होगा। प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ने के साथ नए खरीदारों को घर खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा अन्य शुल्क भी बढ़ जाएंगे मसलन लीगल फीस, होम इंश्योरेंस व रजिस्ट्री फीस आदि। आज से सर्विस टैक्स 12.36 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो गया है. सर्विस टैक्स बढ़ने से खाना-पीना घूमना-फिरना, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड और इंश्योरेंस समेत 120 सेवाएं महंगी हो गई है. इनमें 5 से 50 रुपए तक इजाफा हुआ है. ट्रेन में एसी में सफर करने पर भी अब पांच रुपए ज्यादा देने होंगे यानी 1000 रुपए के एसी टिकट पर 5 रुपया ज्यादा देना होगा. वहीं रेस्टोरेंट में खाना खाने पर 49 रुपए ज्यादा देने होंगे. मोबाइल बिल और डीटीएच रिचार्ज में16 रुपए ज्यादा देने होंगे. इंश्योरेंस का प्रीमियम भी महंगा हो गया है. पहले साल के प्रीमियम पर पहले 3 फीसदी सर्विस टैक्स लगता था जो अब बढ़कर 3.50 फीसदी हो गया है.
क्या हो गया महंगा?
-रेस्तरां में खाना, होटल में रहना, मनोरंजन, हवाई यात्रा, ट्रेनों के एसी क्लास के टिकट, माल ढुलाई, ईवेंट मैनेजमेंट, केटरिंग, सैलून, शराब, बीमा प्रीमियम, टिकट बुकिंग आदि।
-सेवा कर की नई दरें लागू होने से प्रॉपर्टी खरीदने पर भी जेब पर अधिक बोझ पड़ेगा। इसका असर निर्माणाधीन प्रॉपर्टी पर भी होगा।
- जीवन बीमा के पहले वर्ष के प्रीमियम पर सेवा कर की दर 3 फीसद से बढ़कर 3.5 फीसद हो जाएगी।
- नई सेवा कर की दरें लागू होने से घरेलू उड़ानों में सेवा कर की दरें 0.6 फीसद से बढ़कर 0.7 फीसद जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए सेवा कर की दरें 1.2 फीसद से बढ़कर 1.4 फीसद हो जाएंगी।
-पहली जून से सर्विस टैक्स की बढ़ी दर लागू होने से रेलवे के फर्स्ट क्लास और वातानुकूलित दर्जों के किराये बढ़ जाएंगे
रेस्टोरेंट में खाना, होटल में रहना, मनोरंजन, हवाई यात्रा, ट्रेनों के एसी क्लास के टिकट, माल ढुलाई, ईवेंट मैनेजमेंट, केटरिंग, सैलून, शराब, बीमा प्रीमियम, टिकट बुकिंग आदि भी महंगी हो गई है। प्रथम श्रेणी और एसी श्रेणी के टिकटों पर अभी यात्रियों को 3.078 फीसदी की दर से सेवा कर देना होता है। एक जून से यह दर बढ़कर 4.2 फीसदी हो गई है। यानी इनके मुसाफिरों को 0.5 फीसदी की दर से अधिक सेवा कर चुकाना होगा।
जीवन बीमा के पहले वर्ष के प्रीमियम पर सेवा कर की दर 3 फीसदी से बढ़कर 3.5 फीसदी हो गई है। इसके आगे के प्रीमियम पर अभी 1.5 फीसदी का सेवा कर लग रहा है। आज से इसकी दर 1.75 फीसदी हो जाएगी। नई सेवा कर की दरें लागू होने से घरेलू उड़ानों में सेवा कर की दरें 0.6 फीसदी से बढ़कर 0.7 फीसदी जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए सेवा कर की दरें 1.2 फीसदी से बढ़कर 1.4 फीसदी हो गई हैं।
No comments:
Post a Comment