सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर रविवार को 85 वर्ष की हो गईं। ईश्वर के वरदान के रूप में उन्हें जो आवाज मिली है, उसका सर्वोत्तम उपयोग मानव-कल्याण के लिए लताजी ने किया है। जब तक धरती पर सूरज-चाँद और सितारे रहेंगे, लता की आवाज हमारे आसपास गूँजती रहेगी। लता मंगेशकर एक जादुई आवाज का नाम है, जो सात दशकों से हिंदी गीतों की दुनिया में छाई हुई है. टेपरिकॉर्डर को ट्यून करने वाली पीढ़ी से लेकर आधी रात को आईपॉड सुनने वालों तक, यह आवाज एक सुरमयी अमर तान की तरह पसरी हुई हैं.
भारतरत्न लता मंगेशकर भारत की सबसे अनमोल गायिका हैं। उनकी आवाज की दीवानी पूरी दुनिया है। उनकी आवाज को लेकर अमेरिका के वैज्ञानिकों ने भी कह दिया कि इतनी सुरीली आवाज न कभी थी और न कभी होगी। पिछले 6 दशकों से भारतीय सिनेमा को अपनी आवाज दे रहीं लता मंगेशकर बेहद ही शांत स्वभाव और प्रतिभा की धनी हैं। भारत के क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर उन्हें अपनी मां मानते हैं। आज पूरी संगीत की दुनिया उनके आगे नतमस्तक है।
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर के मराठी परिवार में पंडित दीनदयाल मंगेशकर के घर हुआ। इनके पिता रंगमंच के कलाकार और गायक भी थे इसलिए संगीत इन्हें विरासत में मिली। लता मंगेशकर का पहला नाम 'हेमा' था, मगर जन्म के 5 साल बाद माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रख दिया था। लता अपने सभी भाई-बहनों में बड़ी हैं। मीना, आशा, उषा तथा हृदयनाथ उनसे छोटे हैं। इनके जन्म के कुछ दिनों बाद ही परिवार महाराष्ट्र चला गया।
लता ने क्लासिकल रोमांटिक गानों से लेकर गजल और भजन तक रिकॉर्ड किए हैं. खबर है कि आज जन्मदिन के मौके पर मुंबई में उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर भी मौजूद होंगे. लता सचिन को बेटे की तरह मानती हैं. 1942 में जब लता 13 साल की थीं, उनके पिता का दिल की बीमारी से देहांत हो गया. लता की परवरिश मंगेशकर परिवार के खास मित्र मास्टर विनायक ने की. उन्होंने अपना पहला हिंदी गाना 1943 में आई मराठी फिल्म 'गजाभाऊ' के लिए गाया. गाने के बोल थे, 'माता एक सपूत की दुनिया बदल दे तू.' लता मंगेशकर की उम्र बढ़ती रही, लेकिन उनकी आवाज हमेशा ताजी हवा के झोंके सी लगती रही. सन 2006 में जब उन्होंने 'रंग दे बसंती' फिल्म के लिए यह गाना गाया, उनकी उम्र 77 साल थी. 1974 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में लता मंगेशकर का नाम सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने के लिए दर्ज हुआ. गिनीज ने लिखा, 'बताया जाता है कि 1948 से 1974 के बीच उन्होंने जो सोलो, डुएट और कोरस गाने रिकॉर्ड किए उनकी संख्या 25 हजार से कम नहीं थी.' खुद लता कहती थीं कि वह अपने रिकॉर्डेड गानों का हिसाब नहीं रखती हैं. लेकिन उनके गानों की संख्या को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे. 2011 में औपचारिक तौर पर लता की छोटी बहन आशा भोसले का नाम गिनीज बुक में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने के लिए दर्ज किया.
लता मंगेशकर देश के उन चुनिंदा कलाकारों में हैं जिनमें हर आयु वर्ग के लोगों ने अपना 'हीरो' और अपनी आवाज खोजी. लता मंगेशकर ने अब सार्वजनिक तौर पर नहीं गाती हैं. लेकिन उन्होंने जब तक गाया, उनकी आवाज ने 16 बरस की बाली उमर की पतवार थामी रही. हालांकि अब भी चाहने वालों को ट्विटर पर उनकी तस्वीरें और संदेश मिलते रहते हैं.
No comments:
Post a Comment